राजगढ़ (धार)। श्री चारभुजा युचा मंच के चारभुजा युुवा मंच के चारों सरंक्षक मांगीलाल राठौड़, कैलाश माहेश्वरी, दारासिंह चौहान, गणेशलाल शर्मा की अनुशंसा एवं अध्यक्ष सौरभ गर्ग नेे मंच की नवीन कार्यकारिणी 2025-26 की घोषणा की। जिसमें दो महासचिव, चार उपाध्यक्ष, दो कोषाध्यक्ष, दो संगठन मंत्री, पांच प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रमुख मनोनीत किया गया हैं। कार्यकारिणी में महासचिव सुजीत ठाकुर, महेश राठौड़, उपाध्यक्ष पुनमचंद कौषल, भरत मोरी, दीपक पटेल, मनीष मकवाना, कोषाध्यक्ष गोपाल माहेष्वरी, अंतिम कमेड़िया, संगठन मंत्री कृष्णा बारोड़, राहुल यादव, मीडिया प्रमुख प्रभूसिंह राजपूत, प्रचार मंत्री रवि पंवार, अजय भावसार, कृष्णा कौशल, कपिल राठौड़, राजेंद्र पड़ियार को मनोनीत किया गया था। वही मुख्य परामर्ष समिति में राजेश शर्मा (पप्पू भैया), पवन जोषी, मुकेष बजाज, मनोज पलोड़, नवीन बानिया, ओमप्रकाष परमार, गिरीराज राठौड़, हरिओम सोनी, दुर्गाप्रसाद सोलंकी, घनष्याम सोलंकी, विजय व्यास, गोविंद मोरी, धर्मेंद्र कमेड़िया, राकेष सोलंकी को शामिल किया गया हैं। स्मरणीय है कि श्री चारभुजा युवा मंच के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के दौरान सामूहिक डोल ग्यारस यात्रा, श्रीकृष्ण जन्म वाचन जुलूस एवं अंतिम विषाल धर्मयात्रा निकाली जाती हैं। इसमें संपूर्ण सनातन समाज सहभागिता करता हैं। यह आयोजन पिछले 37 वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी 8 सितंबर को भी विषाल धर्मयात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारियां का दौर प्रारंभ हो चुका हैैं।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...