BREAKING NEWS
latest



 

मोहर्रम पर्व को लेकर राजगढ़ में शांति समिति की बैठक संपन्न: सौहार्दपूर्ण माहौल पर जोर




 

 

  राजगढ़ (धार) : आगामी मोहर्रम पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से आज दोपहर नगर परिषद सभागृह राजगढ़ में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों सहित स्थानीय प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

  बैठक में तहसीलदार मुकेश बामनिया,थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन, सीएमओ श्रीमती ज्योति सुनारिया और विद्युतमंडल के अधिकारी धर्मेंद्र मंडलोई उपस्थित थे। अधिकारियों ने पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

  मुस्लिम समाज से शौकत सदर, फारुख भाई, शहर काजी पीरु भाई, गुड्डू भाई, नफीस भाई, मुन्ना शाह, शोएब भाई, सलीम भाई, इकबाल भाई और इरफान भाई सहित कई प्रमुख व्यक्ति बैठक में शामिल हुए। उन्होंने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

  प्रशासन और समुदाय के प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को पनपने न दिया जाए, जिससे शहर में शांति और सौहार्द बना रहे।

 इस अवसर पर पार्षद चिंटू चौहान, पार्षद रमेश राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि शंभू परवार और व्यापारी एसोसिएशन से मनोज माहेश्वरी सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
« PREV
NEXT »