BREAKING NEWS
latest



 

रुद्रप्रयाग बस हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक मंजर, बच्चे ने जोड़े हाथ और कहा 'हे बदरी-विशाल ये आज क्या किया




 

  बड़ी खबर Rudraprayag Bus Accident : उत्तराखंड को आज फिर हादसों ने हिला कर रख दिया है. रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर में एक यात्री बस के अलकनंदा नदी में गिरने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, इस हादसे ने लोगों को विचलित कर दिया है. हादसे के बाद एक मासूम बच्चा बिलखता हुआ दिखाई दिया और हाथ जोड़कर 'हे बदरी विशाल आपने ये ये क्या किया' कहता रहा. बच्चे की यह मार्मिक पुकार सुन वहां मौके पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. इस हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुटा है.


बदरी-विशाल से गुहार लगाता बच्चा

  रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हुए इस भीषण बस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. जैसे ही स्थानीय लोग और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, मंजर देख रूह कांप गई. आसपास बस हादसे से छिटके लोगों की चीख-पुकार मच रही थी. वहीं, बस दुर्घटनास्थल पर एक बच्चा बदरी-विशाल से गुहार लगाता दिखाई दिया. उसकी आंखों में भयावह हादसे की तस्वीर ताज़ा थी और वो उसे भुला नहीं पा रहा था. बच्चा चीख-चीख कर बदरी-विशाल को याद कर रहा था.


बस हादसे का भयावह मंजर

  घटनास्थल पर एक मासूम बच्चा बिलखता हुआ दिखाई दिया और हाथ जोड़कर 'हे बदरी विशाल आपने ये क्या किया' कहता रहा. बच्चे के आंखों में भयावह हादसे की तस्वीर ताज़ा थी और वो उसे भुला नहीं पा रहा था. बच्चा चीख-चीख कर बदरी-विशाल को याद कर रहा था.


हादसे के बाद लापता लोगों की तलाश तेज

  बता दें कि रुद्रप्रयाग बस हादसे में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे. हादसे में 10 लोग बस से छिटक गए थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 10 लापता लोगों में से एक तीर्थयात्री का शव मिल गया है, जिसकी शिनाख्त गौरी सोनी (41 वर्ष), निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़, तहसील सरदारपुए, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. वहीं, रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बस तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी. वहीं, बस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


  घायलों, मृतकों व लापता चल रहे व्यक्तियों का अपडेटेड विवरण:

घायलों का विवरण (8):

  1. दीपिका सोनी (42 वर्ष), निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान

  2. हेमलता सोनी (45 वर्ष), निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा, राजस्थान

  3. ईश्वर सोनी (46 वर्ष), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात

  4. अमिता सोनी (49 वर्ष), निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र

  5. भावना सोनी ईश्वर (43 वर्ष), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात

  6. भव्य सोनी (7 वर्ष), निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात

  7. पार्थ सोनी (10 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़, मध्य प्रदेश

  8. सुमित कुमार (वाहन चालक) (23 वर्ष), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार

  गंभीर रूप से घायल 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.

मृतकों का विवरण (3):

  1. विशाल सोनी (42 वर्ष), निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश

  2. ड्रीमी (17 वर्ष), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात

  3. गौरी सोनी (41 वर्ष), निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़, तहसील सरदारपुर, मध्य प्रदेश

लापता (मिसिंग) चल रहे व्यक्तियों का विवरण (9):

  1. रवि भवसार (28 वर्ष), निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान

  2. मौली सोनी (19 वर्ष), निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुंभरिया रोड, गुजरात

  3. ललित कुमार सोनी (48 वर्ष), निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान

  4. सुशीला सोनी (77 वर्ष), निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान

  5. संजय सोनी (55 वर्ष), निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान

  6. मयूरी (24 वर्ष), निवासी सूरत, गुजरात

  7. चेतना सोनी (52 वर्ष), निवासी उदयपुर, राजस्थान

  8. चेष्टा (12 वर्ष), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात

  9. कट्टा रंजना अशोक (54 वर्ष), निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र



« PREV
NEXT »