BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर निकलेगी 'ज्ञापन रैली', नए भवन व चौबीसों घंटे चिकित्सक की मांग




 

 

  राजगढ़ (धार) : राजगढ़ नगर की 25 हज़ार से अधिक आबादी को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध न होने के विरोध में और बेहतर सेवाओं की मांग को लेकर, सोमवार 9 जून  को एक विशाल 'ज्ञापन रैली' का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली दोपहर 3:30 बजे से श्री राम मंदिर (लोहार समाज) तिलक मार्ग, चबूतरा चौक, मैन चौपाटी से आरंभ होकर नया बस स्टैंड पर पहुँचेगी।

  नगर के नागरिक 'राजगढ़ नगर नागरिक मंच' के झंडे तले एकजुट होकर प्रशासन का ध्यान वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित करेंगे। इस अवसर पर, नागरिक अपनी यह मांग ज्ञापन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। नागरिकों द्वारा वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन अत्यंत जीर्ण-शीर्ण है, जहाँ चौबीसों घंटे चिकित्सक की उपलब्धता और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं।

समस्त नागरिकों से अपने स्वास्थ्य के अधिकार के लिए इस महत्वपूर्ण अभियान में शामिल होने की अपील की गई है।
« PREV
NEXT »