BREAKING NEWS
latest


 


बड़ोदिया प्रीमियर लीग सीजन 3 का भव्य शुभारंभ हुआ

       


           
 

   बड़ोदिया — ग्राम बड़ोदिया में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और सुनहरा अध्याय शुरू हो गया है। आज शाम 7:30 बजे बाल हनुमान मंदिर परिसर के सामने स्थित उमंग ग्राउंड पर बड़ोदिया प्रीमियर लीग (BPL) सीजन 3 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस क्रिकेट महाकुंभ में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं।

  इस रंगारंग शुभारंभ अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कमल यादव (अमझेरा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजेश खड़ी वाले (साईं कंस्ट्रक्शन, दसई-बड़ोदिया), अंकित पंवार, गोपाल हामड, पत्रकार नरेंद्र पंवार एवं कंवरलाल पाटीदार रहे।

 अन्य विशिष्ट अतिथियों में सरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन पाटीदार, मगनलाल पाटीदार, विजडम ग्रुप राजगढ़ रिंगनोद से देवेंद्र सतपुड़ा, ग्राम पंचायत बड़ोदिया से उप सरपंच जीवन पाटीदार एवं सहायक सचिव संतोष पाटीदार, पाटीदार समाज संगठन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल, ग्राउंड ओनर दिनेश टेकाजी तथा सभी टीम ओनर्स और कमेटी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और क्रिकेट के इस पर्व को खास बना दिया।

  शुभारंभ मैच "फ्रेंड्स लाइट डेकोरेशन बड़ोदिया" और "उप सरपंच 11 बड़ोदिया" के बीच खेला गया, जिसमें फ्रेंड्स लाइट डेकोरेशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ी विनय पाटीदार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।

 इस आयोजन ने ग्राम बड़ोदिया को एकजुट कर खेल और उत्सव का माहौल बना दिया। आने वाले मैचों के लिए सभी में उत्साह चरम पर है।

« PREV
NEXT »