श्रमणसंघ प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाशमुनिजी महाराज साहब के सुशिष्य,सेवाभावी पुज्य श्री अभिनंदनमुनिजी म.सा एवं आचार्य श्री पुन्डरिकस्वामी जी म.सा के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक देवलोकगमन पर,शनिवार को प्रातः स्थानीय श्री संघ मे श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया,श्रद्वांजलि सभा के प्रारंभ मे दिवंगत संतो की आत्म शान्ति हेतु नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया,जाप के पश्चात स्थानकवासी श्री संघ के अध्यक्ष अरुण वागरेचा ने श्रद्वांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा पूज्य प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाशमुनिजी म.सा निर्भय के सुशिष्य सेवाभावी पूज्य श्री अभिनंदनमुनिजी म.सा बहुत ही सरलमना संत थे,उनका आकस्मिक देवलोकगमन जैन समाज के साथ ही हमारे श्री संघ के लिए अपुरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई भविष्य मे भी नहीं की जा सकती है,साथ ही पूज्य आचार्य श्री पुन्डरिकस्वामी जी म.सा का भी देवलोक गमन जैन समाज के लिये बड़ी क्षति है,श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ की ओर से दोनों दिवंगत संत रन्तो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा से प्रार्थना करते है की आपकी दिव्य आत्मा पुनः जीनशासन को प्राप्त कर अपने आत्म लक्ष्य को प्राप्त करे,श्रद्वांजलि सभा मे श्री संघ के पुर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मुणत ने द्वारा भी दिवंगत पुण्यात्मा संत रत्नो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी भावान्जली प्रकट करी,श्रद्वांजलि सभा को गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया की जैन संतो के उपर निरंतर इस तरह की घटनाओं का होना एक सुनियोजित साजिश की तरह लग रहा है,समाज के वरिष्ठ एवं युवाओ को इस विषय पर गम्भीरता से विचार कर शीघ्र ही उचित निर्णय लेना चाहिए,जिससे भविष्य मे जैन समाज के किसी भी संत सतियो के साथ इस तरह की वारदात ना हो,गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल म.प्र.प्रांत की ओर से एवं वागरेचा परिवार की ओर से दिवंगत पुण्यात्मा संतो को हार्दिक भावपूर्ण अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है परमात्मा से प्रार्थना करते है की दिवंगत पुण्यात्मा पुनः जीनशासन को प्राप्त कर अपने आत्म लक्ष्य को प्राप्त करे यही मंगल प्रार्थना करते है,श्रद्वांजलि सभा की समाप्ति पर उपस्थित सभी लोगो के द्वारा 4-4 लोगस्सय एवं 13-13 नवकार मंत्र का ध्यान किया गया,अंत मे पुर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मुणत के द्वारा मांगलिक पाठ का श्रवण करवाया गया,श्रद्वांजलि सभा मे श्री संघ के घेवरमल बुरड,अनील नखैत्रा, विरेन्द्र कर्णावट, देवेंद,पिन्टु,भुपेन्द्र वागरेचा सहित बड़ी संख्या मे श्री संघ के श्रावक श्राविका उपस्थित थे!
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...