BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

वाराणसी के बुंदीपारकोटा घाट पर म्यूज़िकल सैटन्स का पहला रैप साइफर, काशी के युवा रैपर्स को मिला मंच

वाराणसी, जिसे आध्यात्म और संस्कृति की नगरी के रूप में जाना जाता है, अब हिप-हॉप की धड़कन भी महसूस करने लगी है। पहली बार म्यूज़िकल सैटन्स द्वारा ऐतिहासिक बुंदीपारकोटा घाट पर एक शानदार रैप साइफर का आयोजन किया गया, जिसमें काशी के उभरते हुए युवा रैपर्स ने अपनी धारदार लाइनों और मंच पर पकड़ से दर्शकों को चौंका दिया।

इस आयोजन की अगुवाई म्यूज़िकल सैटन्स के संस्थापक विश्वजीत जयकर ने की, साथ में टीम के प्रमुख सदस्य आराध्य, शुभम और प्रेम ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। साइफर का उद्देश्य था बनारस की लोकल हिप-हॉप टैलेंट को सामने लाना और उन्हें एक प्रोफेशनल करियर की दिशा में प्रेरित करना।




कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले कुछ चुनिंदा रैपर्स को म्यूज़िकल सैटन्स द्वारा साइन किया जाएगा, जिससे उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक सशक्त शुरुआत मिलेगी। यह पहल काशी के हिप-हॉप कल्चर को नई पहचान देने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।

गौरतलब है कि म्यूज़िकल सैटन्स को पहले ही हनी सिंह, बादशाह जैसे देश के शीर्ष कलाकारों से सोशल मीडिया पर सराहना और शाउटआउट मिल चुका है, जो इस प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है।

काशी का टैलेंट अब खामोश नहीं, माइक उठाकर अपनी आवाज़ देश तक पहुंचाने को तैयार है।
« PREV
NEXT »