राजगढ़ (धार । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्र जैन चिकित्सालय मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री गुरु राजेन्द्रसूरी हास्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग धार के सयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर का भव्य आयोजन 18 से 20 अप्रैल 2025 तक किया गया है । गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टालंकार वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विरागयशश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में शिविर चल रहा है। शनिवार को चिकित्सालय परिसर में मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जल्द ही अपने रोगों से मुक्त हो ऐसी भावनाओं को लेकर आज आचार्य भगवन्त व मुनिभगवन्तों एवं साध्वीवृंदों की सानिध्यता में क्षेत्रपाल देवता का महापूजन विजय मुहूर्त 12:39 पर प्रारम्भ हुआ। मेनेजिंग ट्रस्टी हीरालाल टी. मेहता, ट्रस्टी पंकज जैन धार ने बताया कि दुसरे दिन डॉ. सतीश परासर, डॉ. एस. खान, कैंसर फाउण्डेशन इन्दौर के डॉ. दिग्पाल धारकर (कैंसर रोग), डॉ. अर्जुन जैन (हड्डी रोग), डॉ. प्रीति शोभावत, अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक लगभग 390 से अधिक मरीजों का पंजीयन करके उनका निदान किया जा चूका है। शिविर के अंतिम दिन डॉ. आशा पवैया (स्त्रीरोग), डॉ. सौरभ बोरासी (नेत्र रोग), डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. हेमन्त आर. नरगावे (हृदय एवं पेट रोग), डॉ. पुजा गुप्ता (त्वचा रोग) अपनी सेवाएं प्रदान करेगें। शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जावेगा उक्त जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मेहताब सिंदल एवं श्रीमती बरखा मेहता द्वारा दी गई। ट्रस्टी श्री प्रकाश सेजलमणी, रणजीत शाह, मफतलाल जैन, मनोज जैन, कांतीलाल जैन, जीतु भाई, धर्मेश जैन, जितेश भाई शाह, ओमप्रकाश संचेती, पारसमल कांकरिया क्षेत्रपाल महापूजन में विशेष रुप से उपस्थित थे ।
Home
News
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर में क्षेत्रपाल महापूजन सम्पन्न शिविर का समापन 20 अप्रैल को होगा
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर में क्षेत्रपाल महापूजन सम्पन्न शिविर का समापन 20 अप्रैल को होगा
Times Of Malwa
-
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...