राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्र जैन चिकित्सालय मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री गुरु राजेन्द्रसूरी हास्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग धार के सयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर का भव्य आयोजन 18 से 20 अप्रैल 2025 तक का हुआ। जिसमें गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टालंकार वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विरागयशश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में रविवार को चिकित्सालय परिसर में मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जल्द ही अपने रोगों से मुक्त हो और शीघ्र मरीज चिकित्सालय तक पहुंच जाये ऐसी भावनाओं को लेकर आज आचार्य भगवन्त व मुनिभगवन्तों एवं साध्वीवृंदों की सानिध्यता में मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. की प्रेरणा से फालना निवासी कांतीलालजी मानमलजी परिवार व पुत्र जीतु भाई द्वारा चिकित्सालय ट्रस्ट को एम्बुलेंस भेंट की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. शिंदे एवं विशेष अतिथि के रुप में जिला टीकाकरण अधिकारी श्री नरेन्द्र पवैया, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पण्डित छोटु शास्त्री, श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ व निःशुल्क दवाई वितरण के लाभार्थी, एम्बुलेंस के लाभार्थी, चिकित्सालय के साज सज्जा के लाभार्थी व शिविर के आयोजक लाभार्थी परिवार व चिकित्सालय के ट्रस्टीगणों ने प्रभु श्री पार्श्वनाथ भगवान, दादा गुरुदेव व चिकित्सालय के संस्थापक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया ।
गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने अपने आर्शिवचन में कहा कि गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने अपने जीवनकाल में हमेशा गौशाला और चिकित्सालय की चिन्ता की और हमेशा यहां के काया कल्प में अपना योगदान दिया और इन दोनों संस्थाओं को चरम शिखर तक पहुंचाने का प्रयास किया। सुबह से लेकर शाम तक अपने गुरु भक्तों को गौशाला एवं चिकित्सालय के लिये प्रेरणा प्रदान करते रहते थे । में मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. को प्रेरणा देते हुए कह रहा हूं कि आप गौशाला और चिकित्सालय के प्रति मेहनत करते रहे जहां भी आपको तकलीफ आये आप मुझसे सहयोग की अपेक्षा रखे। मैं आपको हर सम्भव सहयोग प्रदान करता रहूंगा। इस अवसर पर मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि मुनिश्री ने एक अच्छा संकल्प लिया है और वे इस चिकित्सालय के संकल्प की कसोटी पर हमेशा खरे उतरेगें। क्योंकि इनको आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का पूर्ण आशीर्वाद मिला हुआ है। मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि मेरे दादा गुरुदेव, मेरे दीक्षा गुरु आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का मुझे पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है इनका सहयोग भी मुझे पूर्ण रुप से मिल रहा है। हम निकट समय में और भी केम्प लगायेगें। दुःखी दर्दी की सेवा करेगें। साध्वी श्री विरागयशाश्रीजी म.सा. तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, समाजसेवी अशोक भण्डारी, झाबुआ के समाज सेवी यशवंत भण्डारी आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. ने जोधपुर निवासी ओमप्रकाशजी संचेती एवं पुना निवासी मनोजकुमार गिरीया मेहता को चिकित्सालय ट्रस्ट में ट्रस्टी पद से मनोनित किया। मुनिश्री की प्रेरणा से इस शिविर में धार से आई रक्तदान टीम को बड़ी संख्या में रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय ट्रस्ट की और से ट्रस्टी हीरालाल मेहता, प्रकाश सेजलमणी, रणजीत शाह, पंकज जैन धार आदि ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया ।
चिकित्सालय ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी हीरालाल टी. मेहता, ट्रस्टी पंकज जैन धार ने बताया कि तीसरे दिन डॉ. आशा पवैया (नाक कान गला व स्त्रीरोग), डॉ. सौरभ बोरासी (नेत्र रोग), डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. हेमन्त आर. नरगावे (हृदय एवं पेट रोग), डॉ. पुजा गुप्ता (त्वचा रोग), डॉ. सतीश परासर, डॉ. एस. खान, डॉ. योगेश तवर, ममता परासर अपनी सेवाएं निरन्तर प्रदान की है। शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण की गई। उक्त जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मेहताब सिंदल एवं श्रीमती बरखा मेहता द्वारा दी गई। ट्रस्टी श्री प्रकाश सेजलमणी, रणजीत शाह, अशोक भण्डारी, यशवन्त भण्डारी, कैलाश सकलेचा, जीतेन्द्र बाबेल, संजय मेहता, मफतलाल जैन, मनोज जैन पुना, कांतीलाल जैन, जीतु भाई, धर्मेश जैन, जितेश भाई शाह, ओमप्रकाश संचेती, पारसमल कांकरिया विशेष रुप से उपस्थित थे ।