BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ में जैन समाज की एकता रैली सम्पन्न,श्रद्धांजलि अर्पित कर सौंपा गया ज्ञापन

       


             
 

  राजगढ़ (धार)। दिनांक 24 अप्रैल 2025 को सकल जैन समाज के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर राजगढ़ में जैन समाज द्वारा एकता रैली का आयोजन किया गया। रैली रात्रि 7 बजे राजेंद्र भवन से प्रारंभ हुई और नगर भ्रमण करते हुए कृषि उपज मंडी पर सम्पन्न हुई।

  रैली की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात कृषि उपज मंडी पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने जैन समाज पर हो रहे अत्याचारों,मंदिरों के ध्वस्तीकरण और संतों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की।

 सभा को मुकेश कावड़िया,राजेंद्र जैन,वीरेंद्र जैन,राजेंद्र दुबे, तेजकुमार खजांची,अशोक भंडारी तथा थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार आज़ाद भंडारी ने किया।

  सभा के बाद दीपक जैन द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया, जिसे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती आशा परमार को सौंपा गया। ज्ञापन में मुंबई में जैन मंदिर ध्वस्तीकरण का विरोध,जैन संतों की सुरक्षा, तीर्थों की रक्षा और समाज पर हो रहे अन्य आघातों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की माँग की गई।

इसके अतिरिक्त,मोहनखेड़ा तीर्थ की ओर से भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जो तीर्थ ट्रस्टी सुजानमल जी सेठ द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »