राजगढ़ (धार) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रेस क्लब राजगढ़ द्वारा नागरिकों की उपस्थिति में घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को मृत्युदंड देने तथा पाकिस्तान के साथ सभी समझौते व निर्यात समाप्त करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी दीपक चौहान को सौंपा।
सोमवार शाम 6 बजे राजगढ़ के नया बस स्टैंड कार्नर पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया। इस दौरान पत्रकारों एवं नागरिकों ने 'आतंकवाद मुर्दाबाद' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश प्रजापति, संरक्षक सुनिल बाफना, अजय राजावत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भंडारी, समन्दर सिंह राजपूत, दिपक प्रजापति, अभिषेक राठौड़, सुन्दर सिंह हाड़ा, गौरव दुबे, दिपक पावेचा, विपीन पाण्डे आदि पत्रकारगण तथा रघुनंदन शर्मा, जितेन्द्र बागड़ीया, चंदन शर्मा, अल्पेश मुरार (विहीप के विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख), सुनिल गौड़, कंकुसिंह बारोड़ सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब के परामर्शदाता दीपक जैन ने किया तथा आभार प्रेस क्लब सचिव शैलेंद्र पँवार ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी प्रेस क्लब मीडिया प्रभारी अक्षय भंडारी ने दी।