राजगढ़ (धार)। नगर परिषद राजगढ़ द्वारा भगोरिया पर्व के अवसर पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। परिषद की सीएमओ आरती गरवाल एवं अध्यक्ष सवेरा महेश जयसवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पारंपरिक अंदाज में सभी मानदल दलों का पुष्पमालाओं एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में किसान भाईयों से भी संवाद किया गया, जिसमें एक किसान ने बताया कि साल 2023 में उन्होंने नगर परिषद राजगढ़ से 5 ट्रॉली जैविक खाद खरीदी थी। इसे उन्होंने अपनी अमोदिया स्थित 5 बीघा जमीन पर उपयोग किया, जिससे फसल की उपज में बढ़ोतरी हुई और यूरिया व अन्य रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि यह जैविक खाद लहसुन, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च जैसी फसलों के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित हो रही है।
नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने किसानों से जैविक खाद अपनाने की अपील करते हुए रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। वहीं, सीएमओ आरती गरवाल ने बताया कि प्रतिदिन नगर में एकत्रित होने वाले गीले कचरे से परिषद द्वारा जैविक खाद तैयार की जा रही है, जिसकी कीमत मात्र 5 रुपये प्रति किलोग्राम एवं प्रति ट्रॉली 3500 रुपये रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जयसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन सिंह सिसोदिया, पार्षद प्रतिनिधि निलेश सिंगार, पार्षद शनि सिसौदिया, पार्षद प्रतिनिधि भरत सिंगार, पार्षद प्रतिनिधि बलराम मकवाना, पार्षद राजेश गुड़िया सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नगर परिषद की यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि किसानों के लिए जैविक खाद को प्रोत्साहित कर खेती की उत्पादकता और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।