BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

एसईसीआई ने धार में 200 मेगावाट सौर परियोजना के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 


 

 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न सीपीएसयूसोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने सीपीएसयू योजना के अंतर्गत धार में 200 मेगावाट की सौर परियोजना तथा राज्य में 1000 मेगावाट क्षमता की बैटरी स्टोरेज परियोजना स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं 24 से 25 फरवरी 2025 तक भोपाल में चल रहे दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल और मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की उपस्थिति में किया गया।

  समझौता ज्ञापन पर श्री शिवकुमार वी वेपाकोम्मानिदेशक (विद्युत प्रणाली) एसईसीआई और श्री मनु श्रीवास्तवआईएएसअतिरिक्त मुख्य सचिव (एनआरई) ने मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और श्री आर पी गुप्ताआईएएस (सेवानिवृत्त) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकएसईसीआई की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

  200 मेगावाट की सौर परियोजना 500 मेगावाट के समझौते का हिस्सा है जिसे 2023 में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) के साथ 25 साल की अवधि के लिए निष्पादित किया गया था जिसके तहत एसईसीआई राज्य को बिजली की आपूर्ति करेगी। एसईसीआई ने मध्य प्रदेश राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार और विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये का चरणबद्ध पूंजीगत व्यय प्रस्तावित किया है।

  शिखर सम्मेलन में भारत सरकार के विभिन्न हितधारकों और विभिन्न देशों एवं राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

« PREV
NEXT »