राजगढ़ (धार)। प. पू. सुविशाल गच्छाधिपति, तरूण परिषद के संस्थापक, पुण्य सम्राट लोकसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा "मधुकर" के दिव्य आशीर्वाद और वर्तमान आचार्य परम पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरिजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमद्विजय जयरत्नसूरिजी म.सा. की प्रेरणा से, अ. भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद राष्ट्रीय इकाई के निर्देशानुसार, दादा गुरुदेव परिषद संस्थापक व्याख्यान वाचस्पति परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद्विजय यतीन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के 142वें मंगलकारी जन्मोत्सव पर्व पर राजगढ़ शाखा द्वारा भव्य गुरुपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की शुरुआत राजेन्द्र भवन में आचार्य भगवंत के चित्र पर सामूहिक गुरुपूजन, माल्यार्पण और गुरुवंदन के साथ हुई। इसके उपरांत सदरपुर फोरलेन चौकड़ी स्थित गौशाला में गायों को हरी घास, खल और फल खिलाकर जीवदया का कार्य किया गया, जिसका लाभ रायचंदजी नेमचंदजी मामा परिवार, राजगढ़ ने लिया।
इस अवसर पर परिषद एवं श्रीसंघ परिवार के कई सदस्य, जैसे कांतिलाल जैन, शैतानमल डांगी, मांगीलाल मामा, कीर्ति भंडारी, प्रणय भंडारी, गौतम भंडारी, राजेश जैन, ध्रुव मंडवाड़ा, श्रीमती ज्योति मंडवाड़ा, श्रीमती बाफना, श्रीमती जैन आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी परिषद के हर्ष बाफना ने दी।