राजगढ़ (धार) : ओडिशा के जगन्नाथ धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पंडित सुभाष जी शर्मा (दत्तीगांव) के सुमधुर वाणी से प्रवाहित हो रही इस कथा के छठे दिन रुक्मणी हरण प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया।
कथा स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने श्रीमद् भागवत जी की आरती कर धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर छप्पन भोग की भव्य प्रस्तुति भी की गई, जिसका समर्पण यजमान परिवार दिलीप जी माहेश्वरी और सुरेश जी पाटीदार द्वारा किया गया।
मंत्री जी के आगमन पर यजमान परिवार और स्थानीय भक्तों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उनके साथ भाजपा नेता नवीन बानिया, राहुल परमार और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लिया।
जगन्नाथ धाम में जारी इस कथा का समापन शीघ्र ही होने वाला है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा का आनंद ले रहे हैं।