BREAKING NEWS
latest


 


मंगलवार को मनाया जायेगा वाल्मीकि समाज द्वारा पांचों वीरों का प्रकटउत्सव



  राजगढ़ (धार)। श्रावण मास के पश्चात आने वाला पर्व वाल्मीकि समाज के आराध्य देव गोगादेव जी के नवमी का महा पर्व वाल्मीकि समाज द्वारा कल 27 अगस्त मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रदेश भर में मनाया जायेगा, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  कल 27 अगस्त मंगलवार को सरदारपुर तहसील के राजगढ़ नगर में गोगा नवमी  का धार्मिक चल समारोह सायं 5 बजे से नगर में न्यू बस स्टेंड से प्रारंभ होकर मैन चौपाटी से चबूतरा चौक,से लाल दरवाजा,से तीन बत्ती ओर पुनः मैंने चौपाटी होकर न्यू बस स्टेंड पर समापन होगा।

   वहीं समाज के विकाश झुंजे ने बताया कि इस धार्मिक चल समारोह में शिव पार्वत नृत्य,कालका माता विराट रूप दर्शन,राजस्थानी नृत्य,इंदौर म्यूजिकल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी व भोले की भव्य बारात,राधा कृष्ण नृत्य,श्री श्याम रथ,गजनीखेड़ी का बैंड एवं जाहर वीर गोगा देव जीके पवित्र छड़ी निशान व गोगा रथ दर्शन आदि रहेगा।। यह जानकारी नवल वाल्मीकि सेवा संगठन राष्ट्रीय प्रचारक समाज सेवी भारत झुंजे द्वारा दी गई।।

« PREV
NEXT »