धार/राजगढ़ । सामाजिक समरसता के प्रतिक लोक देवता जाहरवीर गोगादेव जी और पांचो वीरो में गोगा संगी वाल्मीकि वीर सेनापति रतनसिंह का जन्मोत्सव गोगा नवमी का महापर्व परंपरानुसार इस वर्ष भी भाद्रपद कृष्णपक्ष नवमी को सम्पुर्ण भारत में बड़े धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री जाहरवीर गोगादेव जी का झंडा निशान बड़ा पावन और चमत्कारी माना जाता है जो कि भारत वर्ष के प्रत्येक शहर, नगर क़स्बा, गांव मे धुमधाम से हर्षोल्लास के साथ भव्य चल समारोह के रूप में निकाला जाता है।
वहीं मंगलवार को धार जिले के राजगढ़ नगर में गोगानवमी का पावन पर्व बड़ी धूम- धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सांय 6 बजे पुराना बस स्टेंड से चल समारोह का आरंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए न्यू बस स्टेंड पर समापन हुआ। नगर के मुख्य मार्ग मैन चौपाटी पर नगर सहित आस- पास के ग्रामीणों का जमावड़ा लगा। इस धार्मिक आयोजन में शिव पार्वती नृत्य,राजस्थानी नाट्य,इंदौर म्यूजिकल ग्रुप ने बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी,राधा कृष्णा नृत्य,बाबा श्याम दर्शन, राष्ट्रीय मलखंभ द्वारा अद्भुत करतब दिखाया गया, वहीं भोले की बारात व मां कालका ने सभी का दिल मोह लिया एवं दिल जीतने वाला प्रदर्शन बना नगर में चर्चा का विषय,गजनीखेड़ी के बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति,गोगा रथ के साथ ही जाहर वीर गोगा देव जी का पवित्र ( झंडा ) निशान के नगर वाशियो ने दर्शन-वंदन किए। इस चल समारोह के दौरान सकल पंच गवली समाज,लाल दरवाजा फ्रेंड ग्रुप व बजरंग दल के साथ ही आदि ने जगह - जगह समारोह का स्वागत सत्कार किया। चल समारोह में विधायक प्रताप ग्रेवाल भी हुए सम्मिलित।
इस धार्मिक समारोह में कई जगहों पर बाबा के भक्तो द्वारा अल्पाहार व फल भी वितरित किए गए। समाज के विकास झुंजे ने बताया कि पदम् नाग अवतारी बाबा जाहर वीर साक्षात् जाग्रत देवता माने जाते हे, जिनके पर्चे आज भी आप सभी जनमानस के सामने हे,साथ ही देश नगर व प्रदेश में सुखद शांति के लिए बाबा से वाल्मीकि भक्तो ने प्राथना कर उनके चरणों में विनती कीl इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए ह्रदय से ध्यानवाद आभार सभी धर्म प्रेमी जनता का । यह जानकारी नवल वाल्मीकि सेवा संगठन के राष्ट्रीय प्रचारक, वाल्मीकि धरोहर पत्रिका के मीडिया प्रभारी राजगढ़ भारत झुंजे द्वारा दी गई।