राजगढ़ (धार)। सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा इस वर्ष 17 अगस्त 2024, शनिवार को निकलेगी। आयोजन का यह सातवां वर्ष है, सद्भावना मंच द्वारा राजगढ मे मंच के संरक्षक विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित कर कावड यात्रा की रूपरेखा तैयार की।
कावड यात्रा सुबह 09 बजे शंकर मंदिर मालीपुरा-राजगढ से प्रारंभ होकर राजगढ नगर के तीन बत्ती चैराहा, हाथी वाला मंदिर गली, लाल दरवाजा, चबुतरा चैक, लोहार मंदिर गली, चैपाटी, राजेन्द्र द्वार, पुराना बस स्टैण्ड प्रमुख मार्गो से होते हुए सरदारपुर मे माही नदी तट, सरदारपुरा चैपाटी, पंचमुखी चैराहा, बस स्टैण्ड, भोपावर मार्ग सहित प्रमुख मार्गो से होते हुए झिर्णेश्वर धाम पहुचेगी जहा पर भगवान झिर्णेश्वर महादेव का अभिषेक कर महाप्रसादी वितरित की जाएगी एवं शिव भक्तो को 11 हजार अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरित किए जाएगे। कावड यात्रा मे भगवान झिर्णेश्वर महादेव की मनमोहक झांकी एवं भोलेनाथ-अघोरी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी महेश जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य कावड यात्रा निकाली जाएगी जिसमे बडी संख्या मे कावड यात्री शामिल होगे, यात्रा को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
बैठक के दौरान पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, रघुनंदन शर्मा, न.प. उपाध्यक्ष दीपक जैन, जीवनसिंह सिसौदिया, अंतरसिंह पुजारी, पार्षद भरत सिंगार, निलेश सिंगार, सनी सिसौदिया, बलराम मकवाना, प्रवीण जैन, राजेश गुण्डिया, मांगीलाल डामर, शंकर मामा, राकेश सिंगार सहित बडी संख्या मे सद्भावना मंच के सदस्य मौजूद रहे।