राजगढ़ (धार)। श्रावण मास की पावन पूर्णिमा के अवसर पर 19 अगस्त 2024 को राजगढ़ नगर में भगवान भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। यह शाही सवारी श्री राम सरकारी मंदिर, सुभाष मार्ग से शाम 6 बजे प्रारंभ होगी। स्वर्गीय श्री शांतु बाबा की प्रेरणा से निकाली जाने वाली इस सवारी में भगवान भोलेनाथ चंद्रशेखर रूप में नगर की सुख-समृद्धि के लिए भक्तों को दर्शन देंगे।
शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लगभग रात 10 बजे पुनः मंदिर पहुंचेगी, जहां बाबा की भव्य आरती और महाप्रसादी वितरण का आयोजन होगा। इस पवित्र यात्रा के दौरान नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पूजन और पुष्पवर्षा की जाएगी, जिससे सवारी की भव्यता और धार्मिक महत्त्व में और वृद्धि होगी।
सवारी के प्रमुख आकर्षणों में ऊंट, घोड़े, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे, भगवान राधा-कृष्ण की झांकी, भगवान शिव का अघोरी और गंगाधर स्वरूप शामिल होंगे। भगवान शिव स्वयं चंद्रशेखर रूप में रथ पर विराजमान रहेंगे, साथ ही पालकी में भगवान शिव बालरूप में भी भक्तों को दर्शन देंगे।
श्री राम सरकारी मन्दिर परिवार और समस्त हिन्दू समाज, राजगढ़ (धार) के निवेदन पर सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह है कि इस भव्य और धार्मिक शाही सवारी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।