राजगढ़ (धार) विश्व पूज्य प्रातः स्मरणीय दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के साम्राज्य में दैदिप्यमान दीपक सम ,पुण्य सम्राट, युग प्रभावक श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म. सा. के पट्टधर धर्म दिवाकर, गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म. सा. व प. पू. भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक श्रीमद्विजय जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक महिला, बहु, तरुण एवं बाल परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा इस माह पौधारोपण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत श्री कृष्ण गोवर्धन गौशाला फुलगावड़ी पर पौधारोपण किया गया एवं गायों को गुड़ खिलाया गया, इस माह अभी तक 51 पौधे रोपें जा चुके हैं.
कार्यक्रम में बाबुलाल मामा, कांतिलाल जैन, बसंतीलाल लोढ़ा, मांगीलाल मामा, कीर्ति भंडारी , प्रणय भंडारी ,शिनी जैन,हर्ष बाफना,सोमिक मंडवाड़ा,अर्हम मामा,अनाया जैन आदि उपस्थित थे