राजगढ़ (धार) । शासन आदेश अनुसार एवं नगर परिषद राजगढ़ की सीएमओ आरती गर्गवाल के आदेशानुसार स्वच्छता नोडल सुरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में नगर निकाय राजगढ़ ने 'स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान के तहत प्लाग रन जीरो वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। निकाय प्रांगण से लेकर न्यू बस स्टैंड तक यह कार्यक्रम निकाय के 15 कर्मचारियों और मानस कॉन्वेंट स्कूल के 20 छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान रोड के साइड में पड़े कचरे को उठाया गया और दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वे अपने दुकान से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी में डालें, रोड या नाली में नहीं।
इस अवसर पर लगभग 100 लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में निकाय के स्वच्छता MIS ऑपरेटर देवेंद्र मालवीय, अर्जुन चोयल, मांगीलाल यादव, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र साकला, दीपेश व्यास, नीरज राठौड़, जितेंद्र भाटी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।