BREAKING NEWS
latest



 

नगर परिषद राजगढ़ द्वारा जल गंगे संवर्धन अभियान के तहत पुरानी बावड़ी की सफाई एवं श्रमदान किया गया



 राजगढ़ (धार)। नगर परिषद राजगढ़ द्वारा शासन आदेश एवं कलेक्टर महोदय धार के आदेश अनुसार सीएमओ आरती गरवाल के मार्गदर्शन में उपयंत्री आराधना डामोर, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राहुल व्यास, लेखापाल सुरेंद्र सिंह पवार, एवं निकाय के समस्त कर्मचारियों द्वारा जल गंगे संवर्धन अभियान के तहत निकाय के वार्ड क्रमांक 01 मालीपुरा स्थित पुरानी बावड़ी के आस-पास की साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। व बावड़ी की सफाई की गई एवं कुएं, बावड़ी, आदि की साफ-सफाई में श्रमदान करने का जिम्मा उठाया गया।

  इस अभियान के दौरान,उपयंत्री आराधना डामोर,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राहुल व्यास और लेखापाल सुरेंद्र सिंह पवार ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निकाय के समस्त कर्मचारियों ने भी इस कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होकर श्रमदान किया।

« PREV
NEXT »