मुम्बई : प्रसिद्ध मोटिवेटर, वक्ता दिनेश गुप्ता एक नया रिकॉर्ड की तैयारी के रहे है जिसमे वह सबसे ज्यादा लोगो से गले मिलने का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होंगे।
यह रिकॉर्ड प्रसिद्घ ब्रिटिश न्यूज स्टार सैम थॉम्पसन के नाम पर दर्ज है। जिन्होंने 15 जनवरी 2024 को यह रिकॉर्ड बनाया था।
दिनेश गुप्ता को गिनीज की तरफ से 23 जून 24 को के ई मेल द्वारा रिकॉर्ड अटेम्प्ट करने हेतु पत्र प्राप्त हुआ। वे यह रिकॉर्ड सेंट पीटर्स स्कूल,विरार (पू) में बनाने वाले है। दिनेश गुप्ता एक मिनिट में 90 लोगो को गले लगाने वाले है।