BREAKING NEWS
latest



 

सरदारपुर विधानसभा में एनडीए व मोदी सरकार की तीसरी बार जीत पर जश्न



  राजगढ़ (धार)। लोकसभा निर्वाचन के परिणामों के बाद एनडीए की जीत और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी की लहर दौड़ गई है। आज रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और धार महू लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती सावित्री (दीदी) ठाकुर को मंत्री मण्डल में शामिल होने पर राजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

  इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सुरेश तातेड़,कार्यालय प्रभारी गोपाल सोनी,संजय बघेल,बीजेपी महिला उपाध्यक्ष किरण कॉपर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश कावड़िया, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र जैन,आज़ाद भण्डारी,बाबू भाई बोहरा,प्रफुल्ल रावल,नीलेश शर्मा,विकास सोनू भण्डारी,किरण कॉपर जैन,संजय मेहता,निमिष धारीवाल,पारस केमिस्ट,सोहन पटेल और कंकु बारोड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर मोदी सरकार की तीसरी बार जीत पर अपनी खुशी साझा की।

« PREV
NEXT »