BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

Neet UG Paper Leak मामले में झारखंड से पत्रकार गिरफ्तार, CIB ने गुजरात में 7 स्थानों पर छापे मारे

 नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पत्रकार मोहम्मद जमालुद्दीन को हाजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने उनके खिलाफ तकनीकी साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की है. इससे पहले सीबीआई ने झारखंड के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने गुजरात में 7 स्थानों पर छापे मारे हैं. ये छापे आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा जिलों में मारे गए हैं. नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई जांच कर रही है.

NEET-UG Row: A source said the accused has been identified as Mohd Jamaludin, who works with a leading Hindi newspaper, and his arrest was made after the CBI received crucial technical evidence against him. (Express file photo)

सीबीआई ने गुजरात के गोधरा में एक विशेष अदालत में जय जलарам स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, और मध्यस्थ विभोर आनंद और अरिफ वोहरा की चार दिन की हिरासत मांगी है. इन सभी को नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितता के मामले में आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य मिलने के बाद हिरासत मांगी है. सीबीआई ने कहा है कि इन सभी के पास नीट-यूजी परीक्षा में हुई अनियमितता के मामले में अहम जानकारी है. सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ जांच जारी रखी है.

नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक एफआईआर बिहार से पेपर लीक के मामले में दर्ज की गई है, जबकि शेष पांच एफआईआर गुजरात और राजस्थान से उम्मीदवारों के नकली होने और धोखाधड़ी के मामले में दर्ज की गई हैं. सीबीआई ने कहा है कि वह नीट-यूजी परीक्षा में हुई अनियमितता के मामले में व्यापक जांच कर रही है.

« PREV
NEXT »