BREAKING NEWS
latest

राजगढ़ नगर में मना पुण्य सम्राट का पुण्योत्सव



  राजगढ़ (धार) । परम पूज्य पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत,कृपावंत,युग प्रभावक, आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा.  की   सप्तम वार्षिक पुण्यतिथि पर एवं धर्मदिवाकर आचार्य श्रीमद्विजय नित्यसेनसुरीश्वरजी म. सा. एवं आचार्य श्रीमद्विजय जयरत्नसुरीश्वर जी म.सा, के पाटोत्सव निमित गुरुदेव श्री राजेंद्रसूरी जी महाराज साहब की अंतिम साधना व स्वर्गवास स्थल राजगढ़( राजगृही) नगर में दो दिवसीय पुण्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

  कीर्ति भंडारी ने बताया कि प्रथम दिवस विभिन्न गौशालाओ में जीवदया कार्य किए गए । जीवदया का लाभ कांतिलाल कनकमल जैन,नेमचंद रायचंद मामा,भेरुलाल मनोहरलाल राजेंद्रकुमार भंडारी, कैलाशचंद बापुलाल धारीवाल,पंकजकुमार बागमल जैन लेडगाव वाले परिवार ने लिया ।

  द्वितीय दिवस प्रातः पूण्य सम्राट को राजेंद्र भवन में पुष्पांजलि अर्पित कर गुरु वंदन किया गया। सामायिक, जाप व दोपहर में श्री जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजा का आयोजन किया गया, जिसका लाभ अमृतलालजी प्यारचंदजी मोदी परिवार ने लिया।

 शाम को दादा गुरुदेव एवं पुण्य सम्राट की सामूहिक आरती राजेन्द्र भवन पर उतारी गई। श्रीकृष्ण गोवर्धन गौशाला फुलगावड़ी  पर पानी की स्थाई प्याऊ लगाई गई जिसका  लाभ परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा लिया ।

  इस अवसर पर प्रात 11:00 बजे श्री जयंतसेन म्यूजियम, मोहनखेड़ा पर स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया जिसका लाभ अमृतलाल जी प्यारचंद जी मोदी परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर श्रीसंघ राजगढ़ एवं परिषद परिवार उपस्थित रहा।

« PREV
NEXT »