राजगढ़ (धार)। 2580 वाँ जिन शासन स्थापना दिवस 19 मई रविवार को सकल जैन श्री संघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज ने महावीर जी मंदिर, आदेश्वरजी जी मन्दिर,शांतिनाथ जी मंदिर,श्री नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम व श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जिनालय पर ध्वज वन्दन कर शासन स्थापना दिवस मनाया। वही जैन समाज जनो ने अपने घरों पर ध्वज लगाए।
वही राजेंद्र कालोनी सामायिक मंडल द्वारा शासन स्थापना दिवस मनाया सामायिक आयोजित की गई और भगवान महावीर स्वामी जी के स्तवन की स्तुति ओर आरती की गई।