BREAKING NEWS
latest


 


एक दशक बाद राजगढ़ में भव्य मंगल प्रवेश होगा राष्ट्रसंत गच्छाधिपति आचार्य श्री लेखेंद्र सूरीश्वर जी का



  राजगढ़ ( धार)। धर्मनगरी राजगढ़ नगर में राष्ट्रसंत प. पू. गच्छाधिपति कोकण केशरी आचार्य देवेश श्रीमद्विजय लेखेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा.आदि मुनि मण्डल एवं अनंतगुणा श्रीजी आदि साध्वी मण्डल का भव्य मंगल प्रवेश 12 अप्रैल शुक्रवार को होगा। सकल जैन श्री संघ राजगढ़ द्वारा आचार्य श्री की भव्य आगवानी की जाएगी। भव्य शोभायात्रा सुबह आठ बजे श्री मेला मैदान शिव वाटिका से प्रारम्भ होकर राजगढ़ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री महावीरजी मंदिर (राजेन्द्र भवन) पहुँचेगी जहाँ पर धर्मसभा (प्रवचन) होंगे। वही गुरुपद महापूजन भी होगा। गच्छाधिपति की 12 एवं 13 अप्रैल दो दिन तक नगर में स्थिरता रहेगी। गौरतलब है कि लगभग एक दशक पूर्व आचार्य श्री का नगर प्रवेश हुआ था,गच्छाधिपति बनने के बाद प्रथम राजगढ़ नगर में आगमन होगा। इसको लेकर नगर उत्साह छाया हुआ है।

« PREV
NEXT »