राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्रसूरि नेत्र चिकित्सालय में 8, 9, 10 मार्च 2024 तक त्रिदिवसीय विषाल निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर किया गया । उक्त आयोजन में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न एवं वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेषचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा. की निश्रा में श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर मुम्बई/बागरा निवासी श्री सरेमलजी जैन श्रीमती पार्वती जैन की पुण्य स्मृति में कैलाशजी,मिलापजी,गौतमजी,सुनिलजी जैन परिवार द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. ने मंगलाचरण का श्रवण कराकर अपने उद्बोधन में कहा कि आपको जो पद मिला है उस पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए मानव मात्र की सहायता व सहयोग करते हुए क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए । शिविर के प्रथम, द्वितीय व तृतीय दिन मरीजो की अच्छी खासी जांच हेतु संख्या रही ।
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ विषेष रुप से उपस्थित रहे । चिकित्सालय ट्रस्ट मण्डल के ट्रस्टी जयंतीलाल बाफना, हीरालाल मेहता, प्रकाष जैन, पंकज जैन आदि ने बताया कि इस विषाल षिविर में 08 मार्च शुक्रवार को डाॅ. सौरभ बोरासी, डाॅ. षीला मुजाल्दा, डाॅ. एम.एल. जैन, डाॅ. शुभम सत्संगे, डाॅ. मुर्तजा रस्सीवाला इन्दौर, डाॅ. मुफद्दल रस्सीवाला, डाॅ. निरज बागड़े, डाॅ. अक्षय तिवारी, डाॅ. नन्दन वैद्य, डाॅ. सतीष पारासर, डाॅ. पुखराज सिर्वी अपनी सेवाऐं प्रदान की । 09 मार्च को डाॅ. शुभम सत्संगे, डाॅ. मुर्तजा रस्सीवाला इन्दौर, डाॅ. दिनेष कामतिया, डाॅ. मुफद्दल रस्सीवाला, डाॅ. अनिल पाटीदार, डाॅ. एस. खान, डाॅ. सरीता वैद्य, श्रीमती ममता पारासर एवं 10 मार्च को डाॅ. आषा पवैया, डाॅ. जितेन्द्र चैधरी जैन, डाॅ. तरुण एच. दवे, डाॅ. केरव शाह न्यूरो फीजिसियन अहमदाबाद, डाॅ. आनन्द जैन, आदि डाॅक्टर अपनी सेवाऐं प्रदान की । त्रिदिवसीय जांच एवं उपचार षिविर में ह्रदय रोग, हड्डी रोग एवं सामान्य मरीज 628 एवं नेत्र रोग के 360 लगभग 1000 मरीजों ने अपने रोग की जांच करवाकर उपचार प्राप्त करके षिविर को सफल बनाया । जांच करने वाले बाहर से पधारे हुए सभी डाॅक्टरों का श्री राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय ट्रस्ट के ट्रस्टीगणों द्वारा बहुमान सम्मान किया गया । मुम्बई/बागरा निवासी श्री सरेमलजी जैन श्रीमती पार्वती जैन की पुण्य स्मृति में कैलाषजी, मिलापजी, गौतमजी, सुनिलजी जैन परिवार का बहुमान चिकित्सालय ट्रस्ट मण्डल की और से सुजानमल सेठ, जयंतीलाल बाफना, हीरालाल टी. मेहता, प्रकाष जैन, पंकज जैन, रणजीत शाह आदि ने किया ।