राजगढ़ (धार)। कल 3 मार्च रविवार को आयोजित किए गए पुलिस जनसंवाद में पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा थाना राजगढ़ के नगर परिषद भवन में जनसंवाद के दौरान राजगढ़ नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए ट्रैफिक एवं बस स्टैंड को व्यवस्थित किये जाने के मुद्दे पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रयास शुरू किये गये हैं।
बस स्टैंड के पीछे हटाया गया अतिक्रमण : थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत द्वारा बस स्टैंड के पीछे अवैध रूप से तिरपाल लगाकर दुकानें लगाने और अतिक्रमण करने वालों की दुकानें हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
ट्रैफिक की उप समिति,पुलिस,राजस्व एवं नगर परिषद की टीम ने भ्रमण कर बनाई कार्ययोजना : आज सोमवार को बस स्टैंड को व्यवस्थित किया जाने के क्रम में एसडीएम सरदारपुर मेघा पवार,एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल,ट्रैफिक की उप समिति सूबेदार रोहित निकम एवं सूबेदार नितेश राठौर मय ट्रैफिक बल, तहसीलदार मुकेश बामनिया एवं नगर परिषद की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बस स्टैंड का भ्रमण कर आगामी कार्य योजना तैयार करने के संबंध में नगर परिषद से विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना निर्धारित की गई।
बस स्टैंड पर लगने वाले सब्जी,फल एवं फूल के छोटे दुकानदारों के लिए की जाएगी नवीन व्यवस्था : बस स्टैंड पर फल, फूल एवं सब्जी बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लिए जल्दी ही व्यवस्थित रूप से नया स्थान निर्धारित कर उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जायेगा जिससे बस स्टैंड पर स्थान बनाकर यात्रियों के लिए सुविधा और ट्रैफिक के लिए व्यवस्था की जायेगी।
बस मालिकों एवं एजेंटों की ली गई बैठक : बस स्टैंड के संयुक्त भ्रमण के पश्चात संयुक्त टीम द्वारा बस मालिकों एवं एजेंटों की संयुक्त बैठक ली गई। राजगढ़ बस स्टैंड पर आने वाली बसों की सूची बनाकर उनके निर्धारित समय एवं उनके RTO समयसारिणी के अनुसार बस स्टैंड पर आने एवं जाने के संबंध में बस मालिकों एवं एजेंटों को निर्देशित किया गया है।
बस संचालकों द्वारा आरटीओ समय सारणी का पालन न किए जाने पर की जाएगी सख्त कार्यवाही : बैठक में बस संचालकों एवं एजेंटों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा आरटीओ समय सारणी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा एवं बस स्टैंड पर अनावश्यक बसों को खड़ा नहीं रखा जाएगा यदि उनके द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके *लाइसेंस निरस्तीकरण* की कार्यवाही भी कराई जावेगी।
जल्दी ही लागू की जाएगी नवीन व्यवस्था : बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाले छोटे एवं बड़े सभी व्यापारियों की भी बैठक ली जाएगी, एवं प्रशासन, नगर परिषद एवं ट्रैफिक की टीम के द्वारा थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा शीघ्र ही नवीन व्यवस्था को लागू कर बस स्टैंड को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत एवं ट्रैफिक की टीम के द्वारा नगर परिषद एवं प्रशासन के सहयोग से जल्दी ही कार्य योजना बनाकर बस स्टैंड को व्यवस्थित करने का कार्य अमल में लाया जाएगा एवं पुलिस की सतत निगरानी में बस स्टैंड का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही जन संवाद में उठाए गए अन्य सभी मुद्दों पर लगातार कार्यवाही करते हुए सभी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।