राजगढ (धार)। राजपूत समाज के राजपूत युवा विकास मंच की बैठक धुलेटी के पावन अवसर पर उदय पैलेस गार्डन में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व सहमति से तिलक बारोड को अध्यक्ष बनाया गया।वही उपाध्यक्ष पंकज पंवार,संदीप बारोड व बाबु पडियार को बनाया गया। सचिव संजय पंवार,कोषा अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, प्रचार मंत्री रोशन चावड़ा व संगठन मंत्री विजेंद्र बारोड को बनाया गया जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी हिम्मत सिंह बारोड ने दी ।इस दौरान बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।