BREAKING NEWS
latest


 


प्रेरक वक्ता प्रो डॉ दिनेश गुप्ता हुए सूर्यदत्त नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित



  पुणे ( महाराष्ट्र ) । लगभग दो दशक से अधिक  विद्यार्थी, युवाओं, व्यापारी संगठन, सरकारी और गैर सरकारी संगठन को अपने वाणी से प्रात्साहित करने वाले मुम्बई के प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता को पुणे में सूर्यदत्त द्वारा - राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

   यह पुरस्कार उनके  प्रो डॉ संजय चौरडिया,डॉ सुषमा चौरड़िया, जैन मुनि स्वामी लोकेश जी, संगीतकार अनु मलिक, प्रेरक वक्ता गौर गोपाल दास, फ़िल्म कलाकार रज़ा मुराद द्वारा हज़ारो की संख्या में उपस्थित दर्शको के बीच ससम्मान प्रदान किया गया। 

   पुरस्कार देने से पहले समिति द्वारा दिनेश गुप्ता पर आधारित एक छोटी भावुक फिल्म भी दिखाई गई। दिनेश जी ने सभी का आभार माना। पूरे देश से अलग अलग क्षेत्र से लगभग 20 से अधिक लोगो को सम्मानित किया गया।

  दिनेश गुप्ता ने सभी का आभार माना और कहा - भले ही पुरस्कार इंसान को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, लेकिन पुरस्कार मिले न मिले अविष्कार रोज चलना चाहिए।

« PREV
NEXT »