BREAKING NEWS
latest


 


श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में वार्षिक ध्वजारोहण सम्पन्न



   राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टालंकार गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद्विजय हितेषचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में शत्रुंजयावतार श्री मोहनखेड़ा तीर्थाधिपति प्रभु श्री आदिनाथ भगवान, प्रभु श्री शंखेष्वर पाष्र्वनाथ भगवान, प्रभु श्री चिंतामणी पाष्र्वनाथ भगवान सहित तीर्थ पर स्थित समस्त जिनबिम्ब एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर सहित समस्त गुरु समाधि मंदिर व पुराने इन्दौर अहमदाबाद हाईवे स्थित तलहटी जिन मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ ।

  जय तलहटी पर तलहटी मंदिर निर्माता परिवार सराफ शांतीलालजी मनोहरलालजी सुगंधीलालजी वेणीरामजी सराफ परिवार ने वार्षिक ध्वजारोहण मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न किया इसके पष्चात् श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर मूलनायक प्रभु श्री आदिनाथ भगवान सहित समस्त जिन बिम्ब एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर सहित समस्त गुरु समाधि मंदिर पर अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवारों द्वारा वार्षिक ध्वजारोहण की विधि मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करके ध्वजा फहराई । ध्वजारोहण के पष्चात् कायमी स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी मथुरालालजी, घेवरमलजी, अमृतलालजी मोदी परिवार राजगढ़ द्वारा लाभ लिया गया । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी- मांगीलाल पावेचा, मेघराज जैन, संजय सराफ एवं युवा समाजसेवी अरविंद जैन, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेष जैन सहित राजगढ़ श्रीसंघ से श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, सेवन्तीलाल मोदी, महेन्द्र मोदी एवं राजगढ़ नगर से कई वरिष्ठ समाजसेवी वार्षिक ध्वजारोहण में उपस्थित थे । वार्षिक ध्वजारोहण में सम्पूर्ण विधिविधान विधिकारक हसमुख जैन, ललीत जैन, कमलेष जैन आदि ने सम्पन्न कराया ।


« PREV
NEXT »