राजगढ़ (धार) युग प्रभावक आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 41 वा पाटोत्सव पर विविध कार्यक्रम गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. व् आचार्य श्रीमद विजय जयरत्नसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से आयोजित किये गए ।
उक्त जानकारी देते हुए राजगढ़ परिषद् शाखा उपाध्यक्ष नितिन धड़ीवाल ने बताया कि 41 वा पटोत्सव दिवस श्रीसंघ एवं परिषद परिवार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा हर्सोल्लास के साथ मनाया गया प्रातः परिषद भवन बस स्टैंड पर गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर सार्वजनिक रूप से मिठाई वितरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई , तत्पश्चात यतीन्र्द भवन में सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया जिससे समाज की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया एवं प्रभावना का वितरण किया गया। दोपहर में जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजा राजेंद्र भवन में पढ़ाई गई। परिषद परिवार श्री गणेश बड़केश्वर महादेव गौशाला भोपावर एवं सरदारपुर चौकड़ी गोशाला पर गयो को रोटी,हरी सब्जी,गुड खिलाया गया।
सभी कार्यक्रम में श्रीसंघ राजगढ़ एवं परिषद परिवार उपस्थित रहा ।