राजगढ़ (धार) । अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मनगरी राजगढ़ नगर में हर्षोल्लास देखने को मिला। रामभक्तों के द्वारा शुभ मुहूर्त के इंतजार में एलईडी तो टीवी पर प्रसारण देखा जैसे प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई उसके बाद महाआरती का आयोजन सभी राम मंदिरों में देखने को मिला। इसके बाद आतिशबाजी की गई।
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त सर्व हिन्दू समाज की ओर 29 वी नगर चौरासी (नगर भोज) का आयोजन किया गया जो सामाजिक समरसता की मिसाल बनी। नगर चौरासी का आयोजन देर शाम तक चला। वही घर घर दीप प्रज्वलित कर रांगोली व आतिशबाजी की गई।
धन्य हुआ अवध पूरी,विराजे है प्रभु श्री राम,नगर के चारभुजा नाथ मंदिर से सोमवार को रात्रि सर्व हिन्दू समाज ने रंगारंग बंदौली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या रामभक्त शामिल हुए,उड़ा गुलाल ओर जय श्री राम के जयकारे से नगर गुंजायमान हो गया।