इस वक्त पूरे देश में राम भक्ति की लहर चल रही है और हर किसी को 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतज़ार हैं. इस बीच प्रभु राम के गौरवशाली वैभव को समर्पित गाना 'अयोध्या के श्री राम (Ayodhya Ke Shree Ram)' का टीज़र आज जारी कर दिया गया. महक चौधरी के Muzzic Box यूट्यूब चैनल पर जारी होते ही यह गाना तेज़ी से लोकप्रियता के पायदान पर चढ़ रहा है और लोगों को यह गीत खू़ब पसंद आ रहा है. उल्लेखनीय 'अयोध्या के श्री राम' का पूरा म्यूज़िक वीडियो 17 जनवरी, 2024 को Muzzic Box के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा.
ग़ौरतलब है कि भक्ति से परिपूर्ण इस म्यूज़िक वीडियो में जाने-माने अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) प्रभु राम के भक्त के रूप में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ना सिर्फ़ म्यूज़िक वीडियो में अभिनय किया है, बल्कि इस गीत में इस्तेमाल किये गये रैप पोर्शन को अपनी आवाज़ भी दी है. म्यूज़िक वीडियो में अभिनय करने और गाने के एक हिस्से को विशिष्ट अंदाज़ में स्वर देने के अनुभव के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने कहा, "स्वयं श्री राम के आशीर्वाद के बग़ैर मेरे लिए इस म्यूज़िक वीडियो से जुड़ना संभव नहीं था. ईश्वर के एक भक्त को अभिनय के साथ साथ अगर गाने का भी मौका मिल जाए तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है भला?"
उल्लेखनीय है कि इस गीत को गाने के अलावा इसे संगीतबद्ध करने और इसके म्यूज़िक वीडियो को निर्देशित करने का श्रेय माधव एस. राजपूत (Madhav S Rajput) को जाता है. वे कहते हैं, "राम नाम की धुन में हर कोई मग्न है. ऐसे में यह कैसे मुमकिन था कि मैं राम भक्ति की धुन ना छेड़ता? ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस गीत को गाने, कम्पोज व डायरेक्ट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उम्मीद है कि राम नाम की ये नई धुन हरेक राम भक्त को पसंद आएगी."
म्यूज़िक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' का निर्माण मॉन्क्स एंटरटेनमेंट (Shree Moncs Entertainment') बैनर के तले निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा (Niranjan Kumar Sinha ) ने किया है. वे कहते हैं, "म्यूज़िक वीडियो के टीज़र से आप सभी को इस गाने की भव्यता और दिव्यता का अंदाज़ा तो हो ही गया होगा. यह पूरा म्यूज़िक वीडियो देख/सुन कर आप और भी विस्मित हो जाएंगे. हर किसी ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस गीत के निर्माण में अपना-अपना योगदान दिया है."
अपने म्यूज़िक यूट्यूब चैनल Muzzic Box पर 'अयोध्या के श्री राम' के रिलीज़ किये जाने को लेलर एक्टर महक चौधरी (Mahak Chaudhary) इसे अपने लिये प्रभु श्री राम के वरदान से कम नहीं समझती मानती हैं. वे कहती हैं, "जिस तरह से इस म्यूज़िक वीडियो के टीज़र को लेकर राम भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है, उससे हमें पूरा विश्वास है कि लोग पूरे म्यूज़िक वीडियो को भी इसी तरह से पसंद करेंगे और राम भक्ति में पुन: डूब जाएंगे."
मीनाक्षी एस. आर (Meenakshi). द्वारा लिखित 'अयोध्या के श्री राम (Ayodhya Ke Shree Ram)' के म्यूज़िक वीडियो को बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में कैमरे में शकील रेहान ख़ान ने क़ैद किया है. म्यूज़िक वीडियो को कोरियोग्राफ़ करने का श्रेय रिक्की गुप्ता (Ricky Gupta) को जाता है. उल्लेखनीय है कि गाने की मार्केटिंग का कार्य त्रिलोका मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़े ही प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ होते ही इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा भी सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा.