BREAKING NEWS
latest


 


कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन KHF संगठन की ओर से सरकारी स्कूल में वितरण की गई पठन-पाठन की सामग्री



  पवई/पन्ना। KHF संगठन द्वारा ग्राम बराहो के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया सभी बच्चों से पढ़ाई के विषय में ढेर सारी चर्चाएं की एवं उन्हें पढ़ाया एवं उन्हें शिक्षा के महत्व को बताते हुए समझाया कि हमारे जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है जिंदगी के हर कदम में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  कार्यक्रम में मुख्य रूप से KHF संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, कीर्ति सिंगरौल, सत्या लोधी, बुधराम सिंगरौल, पत्रकार नरेंद्र सिंगरौल, एवं समस्त स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »