BREAKING NEWS
latest


 


श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना 20 अक्टूबर से प्रारम्भ



   राजगढ़ / धार । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में आसोज माह की शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सुमंगलाश्रीजी म. सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री मनीषरसाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री किर्तीवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में 20 अक्टूबर को प्रारम्भ होगी । 19 अक्टूबर को ओलीजी आराधना हेतु धारणा करवाई जावेगी । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के समस्त ट्रस्टीगणों ने सभी आराधको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में नवपद ओलीजी आराधना में अपना नाम पेढ़ी पर दर्ज करवाकर ओलीजी की आराधना करके पुण्योपार्जन करें । ओलीजी की पुर्णाहुति शरद पुर्णिमा 28 अक्टूबर को होगी ।

« PREV
NEXT »