BREAKING NEWS
latest



 

एक दिवसीय डांडिया रास व महाआरती व महा प्रसादि का हुआ आयोजन....



   राजगढ (धार) । नगर के राजपूत मोहल्ले में होली टेकरा के राजा गणेश समिति की ओर से शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक दिवसीय डांडिया रास व महा आरती व महा प्रसादि का आयोजन किया गया। 

    ज्ञात रहे कि शनिवार को शरद पूर्णिमा थी लेकिन चंद्र ग्रहण होने के कारण आयोजन रविवार रात में किया गया जिसमे शाम 8 बजे कलश स्थापना कर महा आरती उतारी गई जिसके पश्चात बालिका, महिलाएं व युवाओ ने जमकर डांडिया रास किया जिसमें विभिन्न प्रकार के गरबे खेले गए जिससे आकर्षक का केंद्र छोटी छोटी बालिकाओ ने राजपुतानी पौषक पहन कर डांडिया रास किया।इस दौरान युवा वर्ग ने भी जमकर डांडिया रास किया और माता की भक्ति की इस दौरान आकषिर्त साज सज्जा भी की गई थी वहीं खिचड़ी व दुध की महा प्रसादि का वितरण भी समिति की ओर से किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

« PREV
NEXT »