राजगढ (धार)। जरूरी नहीं है की धन से ही सहयोग करें बल्कि हम हर दिन दुखी की सेवा विभिन्न प्रकार के कर सकते हैं,जिससे ईश्वर भी हमें आशीर्वाद देते हैं,हमें धर्म के लिए सदैव खड़ा रहना चाहिए। उक्त बात पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर के ज्योतिषाचार्य गुरुदेव श्री पुरषोत्तम जी भारद्वाज ने संजय कालोनी में श्री नव शक्ति युवा मंच के द्वारा चल रहे नवरात्री महोत्सव के दौरान कही। वहीं उपस्थित युवा व वरिष्ठ जनों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई ।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कमल यादव व गोपाल सोनी ने भी संबोधित करते हुए धर्म के बारे में विस्तार से बताया वहीं हमें सभी का सहयोग करना चाहिए। यहां पर प्रतिदिन महा आरती व महा प्रसादी का आयोजन अलग-अलग भक्तों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं वहीं आकर्षित साज सज्जा में युवती व महिलाएं गरबा कर रही है। इस दौरान पुनम बाई पारस रेवाल,श्री नव शक्ति युवा मंच के अध्यक्ष लाखन सिंह बारोड , संयोजक मोहन प्रजापत,डॉक्टर चेन सिंग वडखिया एवं रोहित यादव एवं पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। जानकारी मंच के मिडिया प्रभारी हिम्मत सिंह बारोड ने दी।