BREAKING NEWS
latest


 


मतदान दलों का प्रारंभिक प्रशिक्षण जारी,समझाई जा रही हैं ईवीएम से मतदान कराने की प्रक्रिया और अन्य बारीकियां

 


 DHAR: जिले में विधानसभा आम चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ समयबद्ध कार्यक्रम के तहत की जा रही हैं । इसी क्रम में आज से मतदान दलों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहाँ की सातों विधानसभा में अलग अलग आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान संबंधी सम्पूर्ण बारीकियां विस्तारपूर्वक बताई जा रही हैं। 

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों से कहा है कि मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को भलीभाँति समझ लें, जिससे मतदान संपादित कराने में कोई दिक्कत न आए। 

  ज़िला पंचायत के सीईओ जो प्रशिक्षण प्रभारी भी हैं, ने बताया कि तीन दिवस तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग 4800 मतदान कर्मियों को को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रारंभिक प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही.एम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) अर्थात बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया जा रहा है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी भी मतदान दलों को दी जा रही है।  

  पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेन्टो की मौजूदगी में मोकपोल, ग्रीन पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षोपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।पीठासीन अधिकारियों को समझाइश दी जा रही है कि निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सूची के अनुसार सभी सामग्री उन्हें मिल गई है। मुख्य रूप से मतदान यूनिट, नियंत्रण यूनिट, वीवीपैट, निविदत्त मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियाँ, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स एवं अमिट स्याही महत्वपूर्ण सामग्री में शामिल है। 


80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा 

  प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को यह भी जानकारी दी गई कि इस बार 80 साल से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मतदान दल इनके घर पहुँचकर विधिवत मतदान प्रकिया सम्पन्न करायेंगे।



« PREV
NEXT »