विजयवाड़ा l जैन समुदाय के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आंध्र प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय श्रीयुत एस अब्दुल जी नजीर साहब से राज भवन में आंध्र प्रदेश जैन कल्याण निगम के अध्यक्ष मनोज कोठारी के नेतृत्व में मुलाकात कर महामहिम को विद्या के देवी मां सरस्वती की प्रतिमा भेट की उसके बाद अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के शैक्षिक उत्थान के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग महाविधालयों में सीटे आरक्षित करने की मांग की। इस पर महामहिम राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने जैन समुदाय की मांग को न्यायोचित बताते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर सुरेश टाटिया,अशोक सांघवी,अशोक गोलेचा,कमलेश फोल्हा मुथा आदि जैन समुदाय के कई प्रतिनिधि शामिल थे।