राजगढ़ (धार)। शनिवार को श्री राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था के नवीन संचालक मंडल का पदभार ग्रहण समारोह मोती महल में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के शुभारंभ मे नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश तांतेड एवं संचालक सदस्यों द्वारा भगवान श्री गणेश जी और दादा गुरुदेव के चित्र पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l तत्पशचात् संचालक आजाद भंडारी, बाबूलाल चावडा,मुकेश कावडिया,कीर्ति भंडारी ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेश जी तांतेड ने 4 साल मे संस्था को जिस प्रकार षड्यंत्र पूर्वक गिराने का प्रयास किया गया उस पर जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को आश्वस्त किया सभी का जमा पैसा लौटाया जायेगा लेकिन उसके लिए धैर्य रखना होगा। वसूली के लिए भी बकायादारो को भी शीघ्र राशि जमा करने हेतु आव्हान किया तथा जल्द ही राजगढ़ शाखा प्रारंभ की जायेगी।
संस्था प्रबंधक महेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सुरेश केशरचंन्द्र तांतेड़ अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सोनू उर्फ विकास मनोहरलाल भंडारी व कालुसिंह दित्या निनामा,आजाद रतनलाल भंडारी म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्या.भोपाल,मुकेश प्रकाशचंद कावडिया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.धार और बाबुलाल टेकचंद चावड़ा को जिला सहकारी संघ मर्या. धार के प्रतिनिधी,व संचालक कन्हैयालाल नर्मदाशंकर व्यास,सुनिल कुमार पांचुलाल चंडालिया,अशोक राजमल भंडारी,कैलाश हिरालाल परमार, दीपक मांगीलाल पावेचा, ,कीर्ति कुमार कांतिलाल भंडारी,श्रीमती संतोष तेज कुमार,श्रीमती ज्योति राजेश जी पंवार है।
कार्यक्रम मे स्वागत भाषण कालूसिंह निनामा ने दिया आभार संस्था प्रबंधक महेंद्र सिंह राजपूत ने एवं कार्यक्रम का संचालन नीलेश शर्मा ने किया इस अवसर पर संस्था के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।