BREAKING NEWS
latest


 


श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव सकल पंच गवली समाज के द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर पर बड़ी धूम धाम से मनाया



 राजगढ़ (धार)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव सकल पंच गवली समाज के द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया । भगवा चोक से श्री राधा कृष्ण गवली मन्दिर तक का पूरा मार्ग लाइटो व स्वागत द्वार लगाया कर सजाया गया एवं पूरे मन्दिर को एक आकर्षित रूप से सजाया गया भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया गया जिसके चलते भक्तो की भीड़ दर्शन के लिए लगी रही ।रात्रि 8 बजे से भजन संध्या प्रारम्भ हुई जिसमें कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी समाज के सभी माताए बहने व समाज के वरिष्ठों द्वारा नाचते हुए भगवान को रिझाया ओर आनंद लिए ओर पूरे मन्दिर में आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की नन्द घर आनंद भयो जय हो नन्द लाल की ब्रज में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जय घोष मन्दिर में गूंज रहे थे।

  समाज के नन्हे बालक बालिका राधा कृष्ण भेष में आकर्षण का केंद्र बने रहे । रात्रि 12 बजते ही आराध्य भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव होते ही महाआरती समाज के द्वारा उतारी गई उसके बाद भगवान को उनकी प्रिय माखन मिश्री  दही मिठाई का भोग लगाया गया । ओर समाज के यादव युवा विकास संगठन के युवाओं द्वारा मटकी फोड़ी गई । उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी तुषार गवली जी द्वारा दी गई ।

« PREV
NEXT »