धर्मनगरी राजगढ़ में कल श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान गंगा महोत्सव जिसमें सनातन धर्म के 13 मंदिरों में भागवत कथा के माध्यम से धर्म की गंगा बह रही है। 13 ही मंदिरों में 23 सितंबर से आंरभ होकर यह आयोजन कल 29 सितंबर शुक्रवार तक चलेगा। वही कल 29 सितंबर शुक्रवार को समापन पर ऐतिहासिक धर्मयात्रा का भव्य आयोजन सहयोगी संस्था श्री चारभुजा युवा मंच व आयोजक श्री सनातन समाज राजगढ़ की ओर से निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक धर्मयात्रा की तैयारिया लगभग अंतिम चरण में है। वर्ष 1987 से आंरभ हुई महोत्सव की 36 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रही है।
श्रीमद् भागवतजी पुराण ज्ञान गंगा महोत्सव के अन्तर्गत 13 मन्दिरों में पूज्य कथाव्यास :
श्री पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर में पूज्य गुरूदेव श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज राजगढ़, श्री देववंशीय मालवीय लौहार समाज के श्रीराम मंदिर में पं. प्रवीण शर्मा बड़ा बड़दा, मंडी प्रांगण स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में पं. अखिलेश शर्मा कंजरोटा, श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर में पं. चंद्रप्रकाश दवे लाबरिया, श्रीराधाकृष्ण शेषशायी क्षत्रिय राजपूत समाज मंदिर में आचार्यश्री कृष्णकांत उपाध्याय छड़ावद, श्री शंकर मंदिर मालीपुरा में पं. पवन शर्मा राजगढ़, सार्वजनिक श्रीराम मंदिर में पं. सुनील शर्मा भानगढ़, श्रीराधा-कृष्ण गवली समाज मंदिर में पं. लखन शर्मा राजगढ़, श्री सेन समाज राम मंदिर में पं. महेश शर्मा राजोद, श्री चारभुजा मंदिर में आचार्य मधुसूदन सिंवाल देवपुरी राजस्थान, श्री बाबा रामदेव मंदिर चारण समाज में अभिषेक व्यास बालोदा, श्रीराम मंदिर दलपुरा में मधुसूदन शर्मा फूलगांवड़ी एवं श्री आई माताजी मंदिर दलपुरा में पं. प्रकाश शर्मा द्वारा कथा वाचन कर रहे हैं।
यह होगा यात्रा का रूट :
शहर में 13 मंदिरों में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर शनिवार दोपहर 1 बजे माताजी मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। श्रीचारभुजा युवा मंच अध्यक्ष महेश राठौड़ ने बताया कि यात्रा माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड,मेन चौपाटी,लाल दरवाजा,चबूतरा चौक व पुनः मेन चौपाटी से होते हुए माताजी मंदिर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद है।
धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण :
श्रीमद भागवत सप्ताह समापन धर्मयात्रा 29 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे श्री माताजी मंदिर से निकलेगी।श्री चारभुजा युवा मंच के मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने बताया कि इसमें धर्म यात्रा में जितु धोरा, रतलाम,शुभम राणा इन्दौर व हितांशी सोलकी भजनों की प्रस्तुति देगी। साथ ही धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण श्री लड्डु गोपालजी की भव्य पालकी श्याम दिवाने द्वारा बाबा खाटू श्याम का दरबार बाबा भोले की बारात, दिल्ली उज्जैन का सुप्रसिद्ध श्री गणेश बैंड सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण रास-लीला नृत्य ग्रुप प्रस्तुति- महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध टिपरी नृत्य ग्रुप गुजरात की सुप्रसिद्ध पावरी, भुवांडा पार्टी विराट बाहुबली हनुमान एवं वानर सेना आर. बी. एम. बलुन नृत्य ग्रुप, भोपाल माँ कालिका की भव्य नृत्य प्रस्तुती महाकाल ग्रुप उज्जैन द्वारा देशभक्ति आधारीत प्रस्तुती रहेंगे।
यात्रा के अन्य आकर्षण :
फूल तोप, ढोल, ताशा ऊँट, हाथी, घोड़ा,शहनाई पार्टी,बमबम रथ ,झांझ मझीरा पार्टी न्यू जनता बैण्ड एवं अन्य कई कलाकार आकर्षक वेशभुषा में अपनी प्रस्तुती देंगे।