राजगढ़ (धार)। सोमवार नागपंचमी के दिन से सकल पंच गवली समाज राजगढ़ की माताएं एवं बालिकाएं रक्षाबंधन पर्व के अगले दिन तक भुजरिया पर्व मनाया। इसमे माताएं व बालिकाएं शहर से दूर खेत की पवित्र मिट्टी अपनी टोकरी में लाकर जवारे की स्थापना की थी ओर 10 दिनों तक पूजा अर्चना की ।
सावन के महीने में इन भुजरियों को झूला देने का रिवाज के साथ तकरीबन 10 दिन में ये अन्न उग आता है जिन्हें भुजरियां कहा जाता है। इन भुजरियों की पूजा अर्चना कि इस साल बारिश बेहतर हो जिससे अच्छी फसल मिल सके। रक्षाबंधन के दूसरे दिन इन्हें एक.दूसरे को देकर शुभकामनाएं देते नजर आए।
इन भुजरियों को एक दूसरे के कान में लगाते दिखे और बालिकाओ ने अच्छे वर की ।
सकल पंच गवली समाज प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भुंजरीया पर्व के समापन अवसर पर 31 अगस्त गुरूवार को एक विशाल धर्म यात्रा गवली मोहल्ला से प्रारंभ हुई।
यात्रा में श्री कृष्ण भगवान का डोल ओर राधा कृष्ण की झांकी के साथ आकर्षक वेशभूषा में गरबा करते हुए चल रही थी। साथ ही ट्रॉली पर धार के कलाकार भोलेनाथ व अघोरी व राधा कृष्ण की वेशभूषा में आकर्षक प्रस्तुतियां लोगो का मनमोह रहे थे । धर्मयात्रा में वरिष्ठ समाजजन आकर्षक वेशभूषा के साथ युवा वर्ग डांडिया रास करते हुए नज़र आए। बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी शामिल हुई। समाज के मंदिर समाजजनों ने महाआरती व महाप्रसादी का वितरण किया।
धर्मयात्रा गवली मोहल्ले से आंरभ होकर नगर के मैन चौपाटी, राजेन्द्रसूरि चौक,तिलक मार्ग, जैन चौक, जवाहर मार्ग, लाल दरवाजा,गाँधी मार्ग होते हुए गवली मंदिर से पुराना बस स्टेण्ड होता हुआ माही तट पर समापन हुआ ।
इस भुंजरीया पर्व आयोजित धर्मयात्रा का जगह-जगह चारभुजा युवा मंच,भगवा चौक मित्र मंडल,राम पालकी मित्र मंडल,बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी,लाल दरवाजा मित्र मंडल ,महाकाल फ्रेंडस ग्रुप,चारण समाज,राजू बानिया मित्र मंडल,पार्षद रमेश राजपूत मित्र मंडल,वाल्मीकि समाज,भारतीय जनता युवा मोर्चा,क्षत्रिय राजपूत समाज,नगर परिषद राजगढ़ व नीलू मित्र मंडल राजगढ़ आदि ने स्वागत किया। अध्यक्ष शंकर लाल जी ररा व बबलू चंदेल ने सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यकारणी को सफल आयोजन के लिये उनका भी आभार व्यक्त किया। यह उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी तुषार गवली ने दी।