मुम्बई : कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर जब प्रसिद्ध मोटिवेटर , आध्यात्मिक वक्ता, कॉरपोरेट ट्रेनर दिनेश गुप्ता ने अपनी कलाकृति जिसे उन्होंने स्टैम्प ( मुहर ) से अमिताभ जी की पोट्रेट बनाकर अमिताभ जी को ही भेंट स्वरूप दी।
जिसे देख कर स्वयम महानायक अमित जी ने कहा " अद्भुत " कलाकृति। दिनेश गुप्ता हमेशा से कुछ न कुछ नया करने का प्रयोग करते रहते है। 42 cm x 60 cm के ड्राइंग पेपर पर उन्होंने 3 घंटे की मेहनत से 5000 से अधिक स्टंपिंग करते हुए अमिताभ जी की छवि बनाई।
जिनके लिए कला का निर्माण किया गया उन्ही ने इस कला की तारीफ़ की, इससे और खुशी की बात और क्या हो सकता है- ऐसा आभार प्रदर्शन उन्होंने किया।