राजगढ़/धार। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ परिसर में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 13 वीं पुण्यतिथि साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में मनाई गई ।
पुण्यतिथि के अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने कहा कि षष्ठम पट्टधर राष्ट्रसंत शिरोमणि गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. सहज व सरल स्वभाव के थे । लम्बे समय तक आचार्य के पद पर रहकर समाज को संगठित करने का कार्य किये जाते है इस अवसर पर ट्रस्टी मेघराज जैन ने कहा कि आचार्यश्री हमेशा माला जाप एवं प्रभु स्मरण में लगे रहते थे । छोटे-छोटे बच्चे उन्हें बहुत प्रिय हुआ करते थे । 13 वीं पुण्यतिथि पर ट्रस्ट मण्डल की ओर से श्री हेमेन्द्रसूरि पुजा पढाई गई व श्री राजेन्द्र जैन चिकित्सालय एवं कंचन अस्पताल में फल व बिस्कीट का वितरण किया गया । गौशाला में गायों को गुड़, लापसी व हरी घास परोसी गई । इस अवसर पर तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता व स्टाफगण उपस्थित थे ।