राजगढ़ (धार)। आलकी की पालकी,जय बोलो कन्हैयालाल की,हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की के जयकारों से गूंजित वातावरण,हर कोई श्रद्धापूर्वक एक दूसरे को हल्दी की थाप लगा रहा था। चहुंओर से फूलों की बारिश हो रही थी। ऐसा नजारा मंगलवार को सनातन धर्म के 13 मंदिरों में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान देखने को मिला। सभी मंदिरों से सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई।
सभी 13 मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दोपहर 3 बजे धूमधाम से मनाया गया। पश्चात सभी मंदिरों से शोभायात्रा निकाली गई। सभी मंदिरों के श्रद्धालु एकत्रित होकर सामूहिक रूप से नगर भ्रमण के लिए निकले। इसमें महिलाएं सिर पर प्रतिमाजी को उठाकर आकर्षक नृत्य करती चल रही थीं। युवतियों की टोली नृत्य कर जयकारे लगा रही थी। प्रतिमा को सिर पर उठाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। इसमे जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक एक-दूसरे को हल्दी की थाप लगाई। मुख्य रूप से माखन-मिश्री की प्रसादी का वितरण हुआ। यात्रा में हर कोई हल्दी रंग से रंगा हुआ नजर आ रहा था। यात्रा में श्रीचारभुजा मंदिर, श्रीरामदेव चारण समाज मंदिर, दलपुरा स्थित श्रीराम मंदिर व आईमाताजी मंदिर,सरकारी श्रीराम मंदिर,श्रीराधाकृष्ण गवली समाज, श्रीराम सेन समाज,श्रीराम लोहार समाज,माताजी मंदिर,मालीपुरा स्थित शंकर मंदिर,श्रीराधाकृष्ण राजपूत समाज,लालबाई फूलबाई मंदिर आदि स्थानों से श्रद्धालु श्रीकृष्ण प्रतिमा लेकर शामिल हुए। यात्रा का संचालन चारभुजा युवा मंच ने किया।
विशाल वाहन रैली बुधवार को-
जानकारी अनुसार बुधवार को विशाल वाहन रैली श्री चारभुजा युवा मंच के द्वारा निकाली जाएगी। यह रैली माताजी मन्दिर प्रांगण से सायं 7 बजे से निकलेगी।
ये कर रहे हैं कथा का वाचन-
श्री पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर में पूज्य गुरूदेव श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज राजगढ़, श्री देववंशीय मालवीय लौहार समाज के श्रीराम मंदिर में पं. प्रवीण शर्मा बड़ा बड़दा, मंडी प्रांगण स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में पं. अखिलेश शर्मा कंजरोटा, श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर में पं. चंद्रप्रकाश दवे लाबरिया, श्रीराधाकृष्ण शेषशायी क्षत्रिय राजपूत समाज मंदिर में आचार्यश्री कृष्णकांत उपाध्याय छड़ावद, श्री शंकर मंदिर मालीपुरा में पं. पवन शर्मा राजगढ़, सार्वजनिक श्रीराम मंदिर में पं. सुनील शर्मा भानगढ़, श्रीराधा-कृष्ण गवली समाज मंदिर में पं. लखन शर्मा राजगढ़, श्री सेन समाज राम मंदिर में पं. महेश शर्मा राजोद, श्री चारभुजा मंदिर में आचार्य मधुसूदन सिंवाल देवपुरी राजस्थान, श्री बाबा रामदेव मंदिर चारण समाज में अभिषेक व्यास बालोदा, श्रीराम मंदिर दलपुरा में मधुसूदन शर्मा फूलगांवड़ी एवं श्री आई माताजी मंदिर दलपुरा में पं. प्रकाश शर्मा द्वारा कथा वाचन कर रहे हैं।
श्रीमद भागवत सप्ताह समापन धर्मयात्रा
श्रीमद भागवत सप्ताह समापन धर्मयात्रा 29 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे श्री माताजी मंदिर से निकलेगी। परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री योगेशजी महाराज बालीपुरधाम का भी इस धर्मयात्रा में शामिल होंगे। साथ ही जितु धोरा, रतलाम,शुभम राणा इन्दौर व हितांशी सोलकी भजनों की प्रस्तुति देगी। साथ ही धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण श्री लड्डु गोपालजी की भव्य पालकी श्याम दिवाने द्वारा बाबा खाटू श्याम का दरबार बाबा भोले की बारात, दिल्ली उज्जैन का सुप्रसिद्ध श्री गणेश बैंड सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण रास-लीला नृत्य ग्रुप प्रस्तुति- महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध टिपरी नृत्य ग्रुप गुजरात की सुप्रसिद्ध पावरी, भुवांडा पार्टी विराट बाहुबली हनुमान एवं वानर सेना आर. बी. एम. बलुन नृत्य ग्रुप, भोपाल माँ कालिका की भव्य नृत्य प्रस्तुती महाकाल ग्रुप उज्जैन द्वारा देशभक्ति आधारीत प्रस्तुती रहेंगे। यात्रा के अन्य आकर्षण : फूल तोप, ढोल, ताशा ऊँट, हाथी, घोड़ा, शहनाई पार्टी, बमबम रथ झांझ मझीरा पार्टी न्यू जनता बैण्ड एवं अन्य कई कलाकार आकर्षक वेशभुषा में अपनी प्रस्तुती देंगे। सहयोगी संस्था श्री चारभुजा युवा मंच में संपूर्ण सनातन समाज के सहयोग यह आयोजन होता है ।
उक्त जानकारी चार भुजा युवा मंच के मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने दी है ।