राजगढ़ (धार) - कल रविवार को तेजादशमी के पावन अवसर पर क्षत्रिय राजपूत समाज राजगढ के द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित वीर तेजाजी मंदिर से विशाल धर्म यात्रा का आयोजन किया जायेगा । यहां आयोजन का 23 वा वर्ष है । क्षत्रिय राजपूत समा ने बताया कि यहां विशाल चल समारोह का आयोजन समाज के द्वारा किया जावेगा।जो की सुबह 9 बजे मंदिर से प्रारम्भ हो कर तीन बत्ती चोराहा,लाल दरवाजा, चबुतरा चौक, चौपाटी, महाराणा प्रताप गेट,पुराना बस स्टैंड होते हुए मन्दिर पर समापन होगा यहां पर महाआरती व महा प्रसादि का आयोजन होगा साथ ही तेजा जी के अंश के द्वारा तातीया भी तोडी जायेगी । वही समाज के युवा व वरिष्ठ जन पारम्परिक वेशभूषा पहनेगे । यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया जायेगा ।
चल समारोह मे ये रहेंगे -क्षतिय राजपूत समाज से मिली जानकारी के अनुसार इस भव्य चल समारोह मे सबसे आगे घोड़ी ,बैंड दल,कलश,छोटी ढोलक किमड़ी वाली,डाडिया रास एवम ढोल,अखड़ा बदनावर वाला,शहनाई गुजरात वाली,राजस्थानी ढोल पार्टी,आर्केस्ट्रा पार्टी, ध्वजा लाभार्थी गौरव खुमान सिंह राठौर (राजपूत युवा विकास मंच) ,महा आरती के लाभार्थी लाखन गोपाल सिसौदिया,चावर के लाभार्थी भंवर सिंह चौहान व बाबु बारोड,घोड़ी के लाभार्थी प्रेमसिंह पंवार ,निशान एवं महाराणा प्रताप एवम तेजाजी महाराज रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा ।